श्रम शक्ति नीति, 2025- भारत की राष्ट्रीय श्रम और रोजगार नीति भारत सरकार ने श्रम शक्ति नीति , 2025 का प्रारूप प्रकाशित किया है जिसका उद्येश्य श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के Descent Work Agenda को पाने के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करना है । आइये जानते है इसके प्रमुख बातों को- 1. प्रस्तावना ( Introduction) Ø “ श्रम शक्ति नीति 2025” भारत के श्रम और रोजगार क्षेत्र के लिए एक समग्र दृष्टि कोण प्रस्तुत करता है। Ø इसका उद्देश्य एक न्यायपूर्ण और समावेशी श्रम व्यवस्था बनाना है जो हर श्रमिक की गरिमा और अधिकार को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उत्पादकता को बढ़ावा दे। Ø यह नीति “श्रम धर्म” अर्थात कार्य के नैतिक मूल्य पर आधारित है। Ø डिजिटलीकरण और गिग/प्लेटफ़ॉर्म कार्य को ध्यान में रखते हुए यह नीति बनाई गई है। Ø नीति के अनुसार श्रम मंत्रालय अब “ Employment Facilitator” की भूमिका निभाएगा। Ø राष्ट्रीय करियर सेवा ( NCS) को रोजगार के लिए डिजिटल सार्वजनिक ढांचे ( Digital Public Infrastructure - DPI) के रूप में विकसित करने का संकल्प इस नीति में रखा...
उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत